ग्वालियर/डबरा/भितरवार की बेटी ने रचा इतिहास: किराना व्यवसाई की पुत्री दिव्यांशी अग्रवाल ने पहली ही बार में पास की IRS परीक्षा, हासिल की 249वीं रैंक

0


 एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी ने मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित होकर पूरे अंचल का नाम रोशन कर दिया है। किराना व्यवसाई नरेंद्र अग्रवाल और रश्मि अग्रवाल की सुपुत्री दिव्यांशी अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर 249वीं रैंक हासिल की है।


दिव्यांशी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। माता-पिता की आंखों में गर्व और भावुकता दोनों झलक रही थीं।


नरेंद्र अग्रवाल, जो एक सामान्य किराना दुकान संचालित करते हैं, ने कहा, “हमारी बेटी ने जो कर दिखाया है, वो सिर्फ हमारे लिए नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उसकी मेहनत और संकल्प ने हमारे सपनों को हकीकत में बदला है।”


दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्वयं की निरंतर मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, “अगर आप सच्चे मन से कोशिश करें, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।”


दिव्यांशी की यह सफलता ग्वालियर, डबरा और भितरवार क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। आज यह बिटिया भी बन गई है क्षेत्र की शान।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top