थाना कोलारस पुलिस द्वारा ट्रक कंटेनर क्रमांक- HR-69-B-9561 में 47 नग बैल बरामद कर फरार आरोपी चालक के खिलाफ अपराध कायम किया

0

 


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.04.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अनंतपुर में कृष्ण कुमार रघुवंशी के घर के सामने रोड की धूम अनंतपुर पर एक कंटेनर क्रमांक HR 69 B 9561 खडा है जिसमें क्रूरर्ता पूर्वक गाय के पशु भरे हुये है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां कंटेनर क्रमांक HR 69 B 9561 खडा दिखा । उक्त कंटेनर को पास जाकर चैक किया तो पुलिस को आता देख आरोपी चालक अंधेरा लाभ उठाकर मौके से भाग गया । उक्त कंटेनर के पीछे गेट खोलकर देखा तो उसमें क्रूर्ता पूर्वक 47 नग बैल, बछडे भरे हुये थे जिनमें से 07 मृत अवस्था में व 40 जिन्दा मिले । मौके पर कंटेनर व बैल, बछडों को पुलिस कब्जे लिया गया एवं उक्त बछडों को अस्थाई तौर पर गांव के जय प्रकाश रघुवंशी को सुपुर्दगी पर दिया गया । कंटेनर चालक एवं अन्य अज्ञात व्य‍क्ति के विरुद्ध प्रथक से अपराध धारा 11, 11(घ), 11(ड), 11(च) पशुओं क्रूरर्ता अधि., 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है । 

उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. शिखा तिवारी, सउनि. रायचंद्र भिलाला, प्र.आर. दिलीप सिंह, प्र.आर. विशाल सिंह, आर. वीरेन्द्रे सिंह सिंह, आर. नाहर सिंह, आर. योगेश माझी, आर. नरेन्द्र  शर्मा की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top