किन्नरों की जबरन वसूली पर सांसद सिंधिया का एक्शन

0

 


SDOP ने समुदाय के साथ की बैठक; आपसी सहमति से निकला समाधान

कोलारस शिकायतकर्ता को सिंधिया ने पत्र लिखकर दी कार्रवाई की जानकारी


कोलारस  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार में आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद इन शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वो आवेदकों को पत्र के जरिए कार्रवाई की जानकारी भी दे रहे हैं।


ऐसा ही एक मामला कोलारस से सामने आया, जहां समाजसेवी और अग्रवाल समाज अध्यक्ष महावीर जैन ने 10 फरवरी 2025 को आयोजित जनसुनवाई शिविर में किन्नर समुदाय द्वारा की जा रही जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायत की थी। जैन ने बताया कि लड़का होने पर 50 हजार रुपए और सोने की अंगूठी और शादी में 1 लाख रुपए की मांग की जाती है। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौच और धमकी दी जाती है, जिससे आमजन विशेषकर गरीब वर्ग परेशान है।

भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिंधिया ने तत्काल जिला प्रशासन को जांच के निर्देश दिए। एसडीओपी कोलारस विजय यादव को जांच सौंपी गई। थाने में इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन जनता की परेशानी को समझते हुए पुलिस ने किन्नर समुदाय के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश दी और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी दी।

आपसी सहमति से निकला समाधान इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को जांच प्रतिवेदन सौंपा गया। शिकायतकर्ता व किन्नर समुदाय के बीच आपसी सहमति से समाधान कराया गया, जिसमें किसी प्रकार की जबरन आर्थिक मांग न करने की बात स्पष्ट की गई

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top