ग्राम सिंघारपुर में ट्रांसफार्मर में सॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कड़ी मस्ककद के बाद आग पर शीघ्र ही पाया काबू

0

 


कोलारस। कोलारस जनपद पंचायत के ग्राम सिंघारपुर मैं दोपहर 2 बजे पहाड़ीया पर ठाकुर बाबा के पास स्थित  इलाके में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।  धीरे -धीरे आग ने अपना विकराल रूप लेना चाहा लेकिन जब तक ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बाल्टी कट्टियों एवं पानी मोटर चलाकर तुरंत आग पर काबू पा लिया गया पहाड़ी के पास स्थित रहने वाले तोरण धाकड़ , बलवीर धाकड़ ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि अगर सभी गांव वाले एकत्रित होकर इस आग को नियंत्रित नहीं करते तो पूरा गांव जलकर खाक हो जाता।  और सबसे पहले शुरुआत हमारे यहीं से होती क्योंकि पास ही में हमारे पक्के मकान बने हुए थे और रात्रि का समय नहीं था। आगजनी की सूचना मिलते ही कोलारस  पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को भिजवाया। लेकिन गांव वालों ने सावधानी से सभी ने एकत्रित होकर आग पर काबू पा लिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top