थाना फिजीकल पुलिस व्दारा पांच साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दीपक खन्ना को गिरफ्तार किया गया

0


 माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्र क्र 45/20 में आरोपी दीपक खन्ना पिता श्यामलाल खन्ना निवासी आजाद मार्ग घोषीपुरा कमलागंज शिवपुरी का स्थाई वारंटी जारी होकर 4-5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश के पालन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में एवं सी.एस.पी. शिवपुरी के मार्गदर्शन मे आज दिनांक को 16.04.25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 05 साल से फरार स्थाई वारण्टी कमला गंज के पास खडा है मुखबिर की सूचना पर से स्थाई वारंटी दीपक खन्ना पिता श्यामलाल खन्ना उम्र 32 साल निवासी आजाद मार्ग घोषीपुरा कमलागंज शिवपुरी को बडी मेहनत व लगन के साथ कमला गंज शिवपुरी के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक निरोध में भेजा गया।

सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक नवीन यादव, प्रआर 798 सत्यवीर सिह, आर.68 विजय मीणा आर. 721 नरेन्द्र राठोर, आर. 755 पुष्पेन्द्र रावत ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top