कोलारस - विकासखंड के अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैड़ारी में कल प्रवेशोत्सव 2025-2026 का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ! नवीन सत्र के लिए विद्यालय में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं का विद्यालय परिवार ने तिलक व माला से स्वागत कर मिठाई का वितरण किया ! वहीं, सभी विद्यालयीन छात्र- छात्राओं को नई कक्षाओं की पुस्तकें वितरित कर उनके बेहतर रखरखाव पर भी चर्चा की गई ! कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं! विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह लोधी ने पालकों, अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की तथा शाला की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए उनका सहयोग मांगा ! उन्होंने पालकों/अभिभावकों से बच्चों के जरूरी दस्तावेज समय पर बनवाने और शाला को उपलब्ध कराने का आग्रह किया ; क्योंकि वर्तमान में शिक्षकों को अपना बहुत सा समय और ऊर्जा बच्चों के दस्तावेजों को इकट्ठा करने , घर घर चक्कर लगाने में खर्च करना पड़ रहा है! इससे शाला की शैक्षिक लब्धियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है! सरकार द्वारा विद्यालयों को पुस्तकें, गणवेश सहित तमाम आवश्यक भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं! इनके अधिकतम, श्रेष्ठतम उपयोग के लिए समुदाय का सहयोग जरुरी है ! पालक/अभिभावक शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय की गतिविधियों में भागीदारी करें, ग्राम की शैक्षिक उन्नति में सहयोग करें! कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टाफ से मनीष कुमार, नितिन कुमार गौड़, शिवचरण जाटव, बंदना यादव, सुमन राजपूत के अलावा अजब सिंह यादव, अवतार सिंह यादव,दाताराम जाटव, हरवंश आदिवासी, मनीषा आदिवासी, सरवदी आदिवासी सहित कई पालक/अभिभावक, ग्रामीणजन उपस्थित रहे!
संवाददाता दीपक वत्स