थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में चल रहे “प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 2025-26” के तहत “स्कूल चले हम” अभियान के पालन में करीब 50 बच्चो को पेन , कॉपी व ज्ञानगंगा की किताबे वितरित की गयी साथ ही बच्चो को स्कूल जाने व पढाई करने के प्रति रुचि बढाने के लिए भी प्रेरित किया गया साथ ही ग्रामीणो को बच्चो की पढाई के संबंध में जागरुक किया गया जिससे बच्चो को बेहतर तरीके से चुनोतियो का सामना करने में मदद मिले । उक्त जागरुकता अभियान में करीब 200 ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिह चौहान, उनि रामेश्वर शर्मा, प्रआर. 630 राजीव छारी, आर. 1048 कुलदीप, 247 मुनेश धाकड, आर. 1093 गिर्राज त्यागी, 1098 सियाराम मीणा, आर. 720 राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।