तेज रफ्तार हार्वेस्टर चाय स्टॉल पर पलटा, बड़ा हादसा टला – बाल-बाल बचे लोग

0


शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज रफ्तार हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय-नाश्ते के स्टॉल पर जा पलटा। यह दुर्घटना बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेला गांव के पास स्थित कुशवाहा होटल के समीप दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हार्वेस्टर काफी तेज रफ्तार में था और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे स्टॉल से टकराते हुए पलट गया। इस दुर्घटना में स्टॉल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।


दुर्घटना की प्रारंभिक वजह हार्वेस्टर की स्टीयरिंग रोड टूटना सामने आई है, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए हार्वेस्टर को हटवाया और हाईवे पर यातायात सामान्य कराया। दुकान मालिक को इस घटना पर भारी नुकसान हुआ है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top