पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस का आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका

0

 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों की याद में आज जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा माधव चौक चौराहे पर केंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी एवं जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, सह प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा, पूर्व विधायक गणेश राम गौतम, वीरेंद्र रघुवंशी, प्रागीलाल जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष पं. श्रीप्रकाश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, भरत रावत, शशि शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि "देश में बार-बार हो रहे आतंकी हमले सरकार की कमजोर विदेश नीति और आतंरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं। अब सिर्फ निंदा करने का नहीं, ठोस कार्रवाई करने का समय है। हम शहीदों को नमन करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।"


इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस, NSUI, सेवादल, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, कांग्रेस विधि विभाग, झंडा समिति सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल हुए।


कार्यक्रम में मुस्लिम समाज से शहर काजी की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने शांति और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।


जिला कांग्रेस कमेटी ने इस हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top