उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा गोशालाओं के लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार की शाम 6:30 बजे शिवपुरी शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला दहन किया।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था "जिन लोगों को दुर्गंध पसंद है, वे गौशाला बनाते हैं।" इस टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इसे गौ माता और सनातन धर्म का घोर अपमान बताया। उनका कहना है कि हिंदू संस्कृति में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और गौशालाएं श्रद्धा व सेवा का प्रतीक हैं।