खरई में मनाई गई डॉ आंबेडकर जयंती

0

 


कोलारस - 14 अप्रैल को पूरा देश संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं, रैलियां, संगोष्ठियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कोलारस के ग्राम खरई में भी डॉ आंबेडकर की जयंती के मौके पर आंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर न सिर्फ स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने, बल्कि उन्होंने भारत का संविधान भी तैयार किया, जिसमें प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया गया। उन्होंने दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और मजदूरों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका मानना था कि समानता के बिना स्वतंत्रता, और स्वतंत्रता के बिना समानता – दोनों ही अधूरी हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं वे शिक्षा, आत्मसम्मान और संविधान के मूल्यों को अपनाएं। उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से सफलता हासिल की जा सकती है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुबेर धाकड़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिशंकर धाकड़, डॉ राधाबल्लभ श्रीवास्तव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सोनू राजावत, छोटू रावत, प्रकाश जाटव, गोलू सोनी, धर्मेंद्र, मोहन जाटव के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top