कोलारस एसडीएम ने की कार्यवाही बिना अनुज्ञा के गेहूं परिवहन करते हुए दो ट्रक किए जप्त

0


 कोलारस में एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने कार्यवाही की है। कोलारस अनुविभाग अंतर्गत बिना अनुज्ञा के गेहूं परिवहन करते हुए दो ट्रक जप्त किए गए हैं।

 कोलारस एसडीएम ने बताया कि अभी रबी सीजन के तहत गेहूं की फसल कटाई का समय है और किसानों द्वारा अपनी फसल बेची जा रही है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा भी समस्त एसडीएम को व्यवस्था पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इसी दौरान गुरुवार को दो ट्रकों द्वारा गेहूं परिवहन के मामले में कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि रामनगर टोल के पास से गुजरते वक्त टीम ने दबिश की और पूछताछ की। जिसमें बिना  बिना अनुज्ञा के गेहूं परिवहन करते हुए दो बड़े ट्राला ट्रक को जप्त करने की कार्रवाई की गई है। और मंडी एक्ट के तहत एक लाख तीस हजार रु का जुर्माना वसूल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top