शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के कचरा घर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सभी लोग चबूतरा का खेड़ा, जिला बूंदी, राजस्थान के रहने वाले थे, जो शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के हरदई गांव में अपने रिश्तेदार के यहां हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे। घटना सुबह साढ़े 9 बजे की बताई गई है।
बता दें, घटना के बाद मौके पर 60 वर्षीय रूपकंवर पत्नी रघुराज सिंह की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में शिवराज सिंह (58), मिथलेश पत्नी शिवराज सिंह, देवेन्द्र राजपूत (37) और चाँदकंवर हाड़ा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
घटना के वक्त एक कार उनके पीछे ही आ रही थी, जिसमें सवार लोगों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पहुंचाया।