कोलारस, म. प्र. शासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 कों लेकर सभी विद्यालयों में प्रवेश हेतु विभिन्न दिशा निर्देश प्रसारित किये गए जिसके क्रम में मंगलवार कों कोलारस विकास खंड स्थित शास. कन्या उमावि कोलारस अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति- रविंद्र शिवहरे (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष), विशिष्ट अथिति -ओपी भार्गव (भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ), अथिति -संदीप चंदेल वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। शाला में नवीन सत्र मेंअधिक से अधिक प्रवेश बढ़ाने हेतु आपसी संवाद किया। मंगलवार कों 02 छात्राओं का प्रवेश कर तिलक लगाकर अथितियों द्वारा सम्मान किया। प्राचार्य विवेक महेद्रा द्वारा समस्त स्टॉफ कों विधार्थियो के नामांकन वृद्धि हेतु निर्देश भी जारी किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आर एल ओझा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शाला के लगभग 80 छात्राये व स्टॉफ उपस्थित रहा।
संवाददाता दीपक वत्स