कुएं में कूदे युवक को ग्रामीणों ने बचाया, शराब के नशे में झगड़े के बाद उठाया था खौफनाक कदम

0

 


शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के मेघौनाबड़ा गांव में शनिवार को एक युवक ने झगड़े के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता के चलते युवक की जान बच गई। ग्रामीणों ने खटिया और रस्सी की मदद से युवक को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार ईटमा गांव का निवासी चंद्रभान जाटव अपनी बहन की ससुराल मेघौनाबड़ा आया हुआ था। वहां उसने शराब का सेवन कर लिया और इसी दौरान किसी व्यक्ति से उसका विवाद हो गया। झगड़े से आक्रोशित होकर चंद्रभान ने दौड़कर पास ही स्थित कुएं में छलांग लगा दी।


घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। तुरंत ग्रामीण इकट्ठा हुए और खटिया-रस्सी की मदद से युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया। कुएं में पानी कम होने और कीचड़ की वजह से स्थिति गंभीर नहीं हुई और आखिरकार चंद्रभान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बदरवास अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top