पार्क के वृक्षों की जानकारी इक्ट्ठा कर छात्राओं ने रामकुमार नामदेव और आर एल ओझा के सहयोग से क्यू आर कोड बनाना सीखा। सभी क्यू आर कोड को पेड़ों के तनों पर चस्पा करने हेतु मार्गदर्शन विद्यालय परिवार के अभिषेक जैन, देवेन्द्र जैन ,अवधेश धाकड़ ,अमित चंदेल और अरविंद जाट ने प्रदान किया।
साथ ही विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का संचालन इको क्लब प्रभारी रिजवाना खान द्वारा किया गया जबकि सहयोग मंजू मंगल , सुनीता तिवारी ,सुषमा शर्मा, सोनिया सेन और प्रियंका भगत का प्राप्त रहा। उपेंद्र सिंह चाहर एवं अविनाश जैन द्वारा उपस्थित छात्रों शिक्षकों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।
संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न कराने में राजीव चौहान , नीतू लोधी , नीरज व्यास ,ब्रजेश अर्गल, गोपाल मेहता , दीनदयाल केन, संजीव जाटव और प्रगति सोनी जी का प्राप्त रहा।
इको क्लब प्रभारी रिजवाना खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।