कोलारस। नगर में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कोलारस द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्म महोत्सव के उपलक्ष में भव्य विशाल आज शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली जाएंगी जिसमें कई तरह के अखाड़े, बाहर से आए हुए कलाकार, नृत्यकार, करतबबाज, साधु संत समिति ,संगठन महिलाएं सहित भारी संख्या में मौजूद रहेंगे। शोभा यात्रा की शुरुआत दोपहर 3 बजे से रामलीला मैदान से प्रारंभ होते हुए डीजे बैंड बाजों के साथ घोड़ा बग्गी श्री राम की सेना के साथ मानीपुरा रोड से होते जगतपुर एबी रोड से होते हुए एप्रोच रोड ,सदर बाजार से गुजरते हुए वापिस रामलीला मैदान पर पहुंचेगी जहां समापन होगा तत्पश्चात आरती वंदना के साथ प्रसादी वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान कोलारस नगर को झंडो बैनरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है इस विशाल भव्य शोभा यात्रा का कोलारस नगर में सकल हिंदू समाज व्यापारियों जन प्रतिनिधियों समस्त नागरिकों व्यापारीगणों, धर्म प्रेमियों द्वारा भव्य एवं जोशीला स्वागत किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इसके अलावा नगर में समितियां द्वारा मोटरसाइकिल से झंडा लहराते हुए रेली निकाली गई जिसमें जय श्री राम के नारों के साथ पूरा नगर गूंज उठा कोलारस नगर के समस्त धर्म प्रेमी लोगों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कोलारस एवं सकल हिंदू समाज कोलारस ने इस भव्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सह परिवार शामिल होने की अपील की है।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/