पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे गुम हुये महिलाओ, बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन तथा एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्ग दर्शन मे आज दिनांक 19.04.2025 को थाना बदरवास पुलिस को सूचना मिली की एक महिला मण्डी रोड बदरवास पर घूम रही है। जो बोलने में असमर्थ है। मौके पर जाकर दस्दीक की तो महिला के पास मिले कागजातो के आधार पर उसका नाम पता कर निवासी कनारी थाना शाढोरा की होना पाया जिसकी सूचना तत्काल थाना शाढौरा को दी गई। तत्पश्चात मूकबधिर महिला को उसके परिजनो को तलब कर सुपुर्द किया गया।
इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, सउनि गोपाल बाबू, सउनि सत्येन्द्रसिंह जादौन, सउनि किरण सोनी, प्रआर. शैतानसिंह, आर. रामसिंह, आर, नेपालसिंह, आर. 902 दर्शन रावत,