गुना बायपास पर कार और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, महिला और बच्चा घायल

0


 शिवपुरी शहर के गुना बायपास पर मंगलवार दोपहर 1 बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार महिला और एक 6 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में जारी है।


जानकारी के अनुसार, लुधावली क्षेत्र निवासी अनिल आदिवासी (30) अपनी साली लीला आदिवासी, निवासी करई थाना सुरवाया के साथ बाइक पर सवार होकर पोहरी जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।


कार में सवार कोलारस में पदस्थ शिक्षा विभाग के बीईओ राहुल भार्गव स्वयं वाहन चला रहे थे। उन्होंने बताया कि वे अपनी मां के साथ कार क्रमांक MP08 ZC 2110 में सवार होकर कोलारस जा रहे थे, तभी सामने से तेज गति से आ रही बाइक उनकी पट्टी पर आ गई और टकरा गई। हादसे के बाद उन्होंने अन्य वाहन चालकों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।


घटना में अनिल आदिवासी की मौत हो गई, जबकि लीला आदिवासी की हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top