शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार दोपहर एक घर में अचानक आग भड़क गई। आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। हादसे के वक्त घर मालिक सुनील जाटव अपनी पत्नी कमलेश और दो बच्चों 4 वर्षीय बेटी काव्या और 7 वर्षीय बेटे सरभ के साथ घर में सो रहे थे।
सुनील जाटव ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता है। शनिवार दोपहर ड्यूटी से लौटकर भोजन करने के बाद वह परिवार के साथ सो गया था। तभी अचानक पंखे और कूलर में शॉर्टसर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा टीवी, कूलर, पलंग और अन्य गृहस्थी का सामान जलने लगा।
आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। सुनील और उसकी पत्नी ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन इस प्रयास में दोनों झुलस गए। इस हादसे में घर में रखी नगदी भी जलकर खाक हो गई, साथ ही पूरा कमरा आग की चपेट में आ गया।
घटना के बाद घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद सुनील जाटव ने कोलारस थाना पहुंचकर आगजनी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।