कोलारस। कोलारस के ग्राम गौहरी में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो की चऊआ कुशवाह के खेत से गुजरते हुए गांव के श्री हनुमान जी मंदिर तक डीजे बैंड बाजे के साथ श्री राम की जयकारों के साथ पहुंची। श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ प्रतिदिन श्री हनुमान जी के मंदिर पर दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक रहेगा इस कथा का आयोजन लालाराम यजमान ( लऊआ) कुशवाह द्वारा किया जा रहा है कथा वाचक आचार्य पंडित आनंद किशोर महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हवन एवं पूर्णहोती भंडारा होगा कुशवाहा समाज ने सभी भक्तों से प्रतिदिन कथा का रसपान करने की अपील की है।