प्राचीन आसमानी राजगढ़ वाली माताजी पर जुट रही भक्तजनों की भीड़

0


 नवरात्रि में होता है यहां पर धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन दूर-दूर से माता रानी के भक्तजन मनोकामनाएं पूरी होने पर आते हैं मातारानी के दर्शनों के लिए            


कोलारस! अनुविभाग के ग्राम राजगढ़ में स्थित  प्राचीन आसमानी माताजी के दर्शनों के लिए नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पर उमड़ रही है माता आसमानी के दर्शनों के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित उत्तर प्रदेश से मातारानी के भक्त माता आसमानी के दर्शनों के लिए आते हैं देखते ही  देखते यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है कोटा फोरलाइन पर से 2 किलोमीटर की दूरी पर अंदर स्थित ग्राम राजगढ़ में प्राचीन आसमानी माता जी का भव्य  मंदिर बना हुआ है यहां पर वैसे तो सालभर धार्मिक आयोजन मंदिर पर होते रहते हैं परंतु नवरात्रि में यहां पर पूरे नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन होता है और नवरात्रि में प्रतिदिन मैया के भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर आते हैं और मंदिर पर ही भोग बनाकर माता रानी को भोग लगाकर कन्या भोज का आयोजन करते हैं सप्तमी के दिन प्राचीन आसमानी माताजी के मंदिर पर  श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है सप्तमी के  दिन माता रानी का दरबार भी भरता है और  जो भी भक्तजन माता रानी से अपनी मुरादे मांगता है उसकी मुरादे माता रानी हवास पूरा करती है इसीलिए तो यहां परस्थित प्राचीन आसमानी माता जी का मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र माना जाता है नवमी के दिन यहां पर हवन पूजन भंडारे का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया जाता है 

     संवाददाता दीपक वत्स 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top