शिवपुरी - आए दिन जन्मदिन को लोग कई तरह की गिफ्ट-पार्टी या भंडारे का आयोजन कर मनाते रहते हैं। लेकिन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित यादव के जन्मदिन पर युवा समाजसेवी व भाजपा नेता नरोत्तम वर्मा खरई ने श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर रक्तदान करके बधाई दी। इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित यादव ने युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा का उत्साह बढ़ाया एवं रक्तदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर समाजसेवी नरोत्तम ने कहा कि रक्तदान हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। समाज के युवाओं को ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।