पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा नाबालिक बालक / बालिकाओं की शीघ्र दस्तयावी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश हेतु टीम बनाकर रामपुर, रायवरैली उ.प्र. भेजी गई जहा तलाश एवं जानकारी एकत्रित की गई । बाद अपहर्ता को दिनांक 11.04.2025 को शिवपुरी से दस्तयाव कर दिनाक 12.04.25 को विधिविरूद्ध बालक को अभिरक्षा मे लिया जाकर बाल संम्प्रेषण गुना दाखिल किया ।
उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. सौरभ तोमर , उनि सावित्री लकडा ,सउनि. गुनेश्रर पैकरा , प्रआर.डैनी सिह ,प्रआर. विपिन भदौरिया आर.राहुल परिहार ,आर.नाहर सिह की विशेष भूमिका रही ।