आयोजनः हर साल की भाती इस साल भी रामनवमी पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

0


 शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर शिवपुरी शहर के अंतर्गत गुरुद्वारा चौक पर  राकेश करके टिल्लू  भैया  के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं  पूड़ी सब्जी और हलवा का प्रसाद का आनन्द लेंगे। जिसमें सुबह 9 बजे से  10  बजे तक कन्या पूजन होगा और वही  देवी मां श्री राम  जी की पूजा से शुरू की जाएगी भंडारा 10 बजे से शुरू होगा जो की प्रभु की इच्छा  तक अनवरत रूप से चलेगा। संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू भैया  ने बताया पिछले कई वर्षों से लगातार रामनवमी वाले दिन भंडारे का आयोजन करवाते आ रहे है। जिसमें व्यापारी इकट्ठा होकर प्रसाद बांटते हैं। इसी  दौरान राकेश गर्ग टिल्लू भैया , राजेश मनीष अग्रवाल , संजय अग्रवाल, सुदर्शन प्रधान, रामेश्वर गुप्ता  सहित महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top