थाना बदरवास पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाने वाले आरोपी पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौङ के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा आईपीएल सट्टा का जीरो टोलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07/04/2025 को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम ईश्वरी मे नेशनल हाईवे ब्रिज के नीचे बैठकर आम लोगों को अपने मोबाईल में आई.डी. तैयार कर आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने के लिये रूपयों का दाँव लगाकर हारजीत का सट्टा खिलवा रहा है, उक्त सूचना की तस्दीक की तो एक व्यक्ति ओवरब्रिज के नीचे बैठकर मोबाईल चलाते दिखा जो पुलिस को आते देख अपना मोबाइल छिपा लिया जिसे पकङकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सौरभ यादव पुत्र अवतारसिंह यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम बारई थाना बदरवास का होना बताया। मौके पर आरोपी का मोबाईल को चैक किया तो मोबाईल में आईपीएल मैच की आईडी में कुल 488453.28 /-रूपये का लेनदेन होना पाया गया एवं आरोपी के कब्जे से सट्टा राशि 1920 रुपये मिली। आरोपी का यह कृत्य धारा 4 (ए) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से कुल 01 आईफोन 13 मोबाईल व नगदी 1920 रुपये जप्त कर आरोपी से आईपीएल के संबंध में पूछताछ की गई तो कृष्णपाल पुत्र खुमानसिंह कुशवाह निवासी कृष्णा गार्डन बारई रोड बदरवास थाना बदरवास द्वारा लिंक आईडी 20% कमीशन पर देना व पूरे सट्टा का भुगतान कृष्णपाल कुशवाह को करना बताया। आरोपी कृष्णपाल कुशवाह द्वारा अपराध धारा 49 बीएनएस का घटित करना पाया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 104/2025 धारा 4 ए पब्लिक गेंम्बलिंग एक्ट एवं धारा 49 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल बाबू, प्र.आर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह, आर. रामसिंह, आर. ब्रजेश भील, आर. नेपालसिंह, आर. निर्मल बारेला, आर. चालक दीनू रघुवंशी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top