गांधी कॉलोनी में छत पर नग्न अवस्था में घूमते युवक का वीडियो हुआ वायरल आए दिन कॉलोनीवासियों क़ो करता है परेशान

0


 जानकारी के अनुसार मकान नं. 23. गाँधी कॉलोनी शिवपुरी, म०प्र० का निवासी अतुल कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व० सुरेश चंद्र कुलश्रेष्ठ मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मानसिक विक्षिप्तता में वह आए दिन अकारण अश्लील गलोंच, उत्पात व मारपीट करने लगता है। वह दिन में अथवा रात के समय निर्वस्त्र होकर घूमने लगता है। महिलाओं, बच्चियों को देखकर अभद्र व अश्लील इशारे करता है जिसकी वजह से लोग अपने घर के दरवाजे पर खड़े नहीं हो पाते हैं। आपत्ति करने पर हिंसक हो जाता है, मारने लगता है अथवा मोहल्ले में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करने लगता है। आरोपी लोहे का सरिया अथवा आरी लिये रहता है। वह कभी भी किसी भी मोहल्ले वासी को अथवा राह चलते व्यक्तियों को जानमाल की क्षति पहुंचा सकता है क्योंकि आरोपी हथियार लिये बैठा रहता है, किसी भी व्यक्ति या वाहन पर अचानक हमला कर देता है। उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 29.03.2025 को भी गांधी कॉलोनी में खड़ी एक चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ कर दी। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली शिवपुरी में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।



 अतुल कुलश्रेष्ठ न सिर्फ मानसिक रूप से विक्षिप्त है बल्कि आपराधिक प्रवृत्ति का भी है, वह शराब पीता है, उसके द्वारा उसकी पत्नी को भी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर करके मायके जाने को विवश कर दिया परिणामस्वरूप उसके विरूद्ध उसकी पत्नी द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया है जो कि प्रक्रियाधीन है।


अतुल कुलश्रेष्ठ द्वारा की गई घटनाओं की वजह से मोहल्ले वाले अत्यधिक चिंतित, परेशान व असुरक्षित है, मानसिक क्लेश से गुजरने को विवश हैं। छोटे बच्चों बच्चियों, महिलाओं व बुजुर्गों को विशेष रूप से खतरा बना हुआ है।


स्थानीय रहवासियों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त अतुल कुलश्रेष्ठ को मानसिक आरोग्य शाला (सुधार केन्द्र) भिजवाये जाने हेतु परिणाममूलक कार्यवाही करने की मांग की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top