पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले में अवैध रेत माफिया, अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.04.2025 को थाना बदरवास पुलिस को मुखविर व्दारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने ट्रेक्टर में अवैध रेत एनवारा घाट तरफ से भरकर ग्राम दीगौद तरफ ले जा रहा है सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर रायजिंग सोल्स स्कूल के पास दीघौद पहुंचे तो एनवारा घाट तरफ से एक पावरट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक MP33A4264 मय ट्राली के आते दिखा जिसको रोककर चैक किया तो ट्रेक्टर की ट्राली में रेत (बजरी) भरी पायी गयी पावरट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक MP33A4264 के चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भीमसिंह पुत्र रामसिंह यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम दीघौद थाना बदरवास जिला शिवपुरी का होना बताया ट्रेक्टर ट्राली मे भरी रैत (बजरी) के लाने ले जाने के सबंध मे रॉयल्टी (वैधपत्र) चाहा तो नही होना बताया रेत का अवैध परिवहन करते पाया जाने से ट्रेक्टर को मय रेत से भरी ट्राली के विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई है।
इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, प्रआर 643 शैतान सिह भील, आर 909 गोलू प्रजापति, आर 902 अनिल सिकरवार, आर 185 नीरज ओझा, आर 810 निर्मल बारेला, आर 779 नेपाल भील ।