पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड़ के द्वारा गुम बालक/ बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्ग दर्शन में दिनांक 02.04.2025 को डालय 100 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक चितविक्रत लडकी ग्राम चंदोरिया में घूम रही है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम चंदोरिया पहुँचकर गुम बालिका से नाम पता पुछा तो जशोदा बताया बालिका मंदबुध्दि की होने से बालिका को थाने लाकर बालिका के फोटो व्हाट्सएप, फैसबुक, मिडिया को सूचना दी तो उक्त बालिका ग्राम दीवट ग्राम पंचायत धुआ की होना पता चला बाद बालिका के परिजनो को थाने तलब कर पुछताछ कर उसके पिता ग्राम दीवट को सुपुर्द किया गया।
इनकी रही सरायनीय भूमिका- निरी. विकास यादव, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर 643 शैतान सिह भील आर 89 रामसिह, आर 810 निर्मल बारेला, आर 789 बृजेश भील, आर 779 नेपाल भील, आर चालक 940 दीनू रघुवंशी ।