शिवपुरी जिले के पिछोर के खोड़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरेला तिराहा पर स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक बार फिर अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने प्रतिमा की ऊंगली टूटी हुई देखी, तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी लगते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
माहौल को देखते हुए खोड़ चौकी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यह केवल एक मूर्ति नहीं, समाज की भावनाओं का अपमान है।बताया जा रहा है कि बरेला तिराहा पर स्थित यह प्रतिमा अज्ञात लोगों द्वारा पहले से स्थापित की गई थी। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी तीन बार इस स्थान पर अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र में असंतोष व्याप्त है।
वहीं क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।