टामकी ग्राम में मेले का हुआ भव्य आयोजन कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव पहुंचे मेले में

0


 कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टामकी हरिपुर में  लगातार 11 वर्ष से सन 2014 से प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है सिद्ध स्थान क्षेत्र सिद्ध बाबा के स्थान पर टामकी से 1 किलोमीटर जंगल में झिरना बाबा पर बैजनाथ सिंह गुर्जर लक्ष्मण सिंह गुर्जर सांसद प्रतिनिधि,बंटी (हरज्ञान गुर्जर) एवं  सभी गुर्जर समाज ग्राम टामकी की ओर से किया जाता है मेले में रस्साकशी ,नाल ,दौड़ प्रतियोगिता एवं मुख्य दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में पूरे  क्षेत्र से लोग आते हैं और पूरे भारतवर्ष से बड़े-बड़े पहलवान कुश्ती के लिए आते हैं

प्रथम पुरस्कार नकुल यादव ने फिरोजाबाद एवं द्वितीय पुरस्कार भारत पहलवान लहर तीसरा पुरस्कार भूपेन्द्र पहलवान मुरेना को लोकप्रिय विधायक महेन्द्र सिंह यादव, लक्ष्मण सिंह गुर्जर सांसद प्रतिनिधि द्वारा दिया गया मेले में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह गुर्जर पूर्व सरपंच अमोल सिंह गुर्जर डॉ सोहन गोड जिला पंचायत सदस्य दंगल सिंह गुर्जर ओपीभार्गव कल्याण सिंह दांगी आदि समस्त ग्रामीण जन मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top