थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हवाई पट्टी नर्सरी, लुधावली शिवपुरी के पास अवैध स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी निरपत रावत पुत्र धरमू रावत (उम्र 47 वर्ष) निवासी बिलोकला, हाल निवासी रातौर रोड, फतेहपुर, थाना कोतवाली, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 36.32 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत करीब 7 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि साल 2025 की शुरुआत से अब तक देहात थाना पुलिस करीब 180 ग्राम स्मैक जब्त कर चुकी है, जिसकी कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी निरपत रावत कुछ महीने पहले ही हत्या के एक मामले में 10 साल की सजा काटकर जेल से रिहा हुआ था। इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने उसे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। अब एक बार फिर वह स्मैक की तस्करी में लिप्त पाया गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।