पीपुल्स ऑल इंडिया एन्टी करप्शन एंड क्राईम प्रिवेंशन सोसायटी के जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

0

 


शिवपुरी - नगर के समाजसेवी व धार्मिक कार्यक्रमों में संलिप्त रहने वाले , भ्रष्टाचार के खिलाफ कई मुद्दों पर आवाज उठाने वाले युवा तरूणाई असेम्बली ऑफ एम.पी. जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) को अब एक और नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदाय करते हुए पीपुल्स ऑल इंडिया एन्टी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन सोसायटी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोयन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार भारती के द्वारा किया गया है और आशा व्यक्त की है कि निश्चित ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संगठन के नियम निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगें और संपूर्ण राष्ट्र में संगठन को गतिशील बनाए रखते हुए सशक्त भूमिका का निर्वाह करेंगें। अपने इस मनोनयन पर पीपुल्स ऑल इंडिया एन्टी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन सोसायटी के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू )के द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया है कि दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वाह किया जाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी , अपराधों की रोकथाम और गरीब को न्याय मिले इसे लेकर संगठन समय-समय पर अपनी गतिविधियां लगातार जारी रखेगा। बताना होगा कि अभी कुछ समय पूर्व ही जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) को ॐ श्री बाबा श्याम सेवा समिति का राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व भी सौंपा गया है। नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधियों सहित नगरवासियों ने जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top