दबंगों ने सरकारी रास्ते पर ही खोद दिए गड्डे, सकरा हुआ रास्ता पाइपलाइन फूटी रहवासी परेशान

0

 


कोलारस। कोलारस के मानिपुरा रोड़ स्थित साया होटल के सामने दबंगों ने सरकारी रास्ते पर ही गड्डे खोद दिए गए हैं जिसके कारण रास्ता सकरा हो गया है और राहगीरों का निकलना दुभर हो गया है हरिओम धाकड़ निवासी कोलारस एवं मोहराई धाकड़ द्वारा गड्ढे खोदे जाने के कारण वहां की नल पाइपलाइन फोड़ी गई जिसके कारण वहां के रहवासी ऐसी भीषण गर्मी में  पानी से वंचित रहे। रास्ता सकरा होने के कारण गड्ढे में गिरने का रहवासियों को डर सताता है कभी भी हो सकता है हादसा। दबंगों द्वारा गड्ढे खोदे जाने पर नगर परिषद में किसी भी तरह की इनके द्वारा जानकारी दर्ज नहीं दी गई जिसके कारण रहवासियों को कष्ट भुगतना पड़ा रहा है। 


तहसीलदार कोलारस सचिन भार्गव का कहना है आपके द्वारा जानकारी दी गई है शीघ्र ही ऐसे दबंगो पर कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top