शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के खुले पाइप के गोदाम में आग भड़क गई

0


 शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के खुले पाइप के गोदाम में आग भड़क गई। प्लास्टिक पाइप में भड़की आग की ऊंची लपटों से बस्ती में आस पास दहशत का माहौल बन गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया। 


जानकारी के मुताबिक बदरवास के रहने वाले तरंग अग्रवाल और उनका चचेरा भाई मोनू अग्रवाल दो फर्मों के जरिए बोरवेल में डाले जाने वाले SDT पाइप का व्यापार करते थे। उनका खुला गोदाम वार्ड 13 में बना हुआ था। जहां पाइप रखे हुए थे। जिनमें आग भड़क गई।


तरंग अग्रवाल ने बताया कि गोदाम के पास में एक नाला है। जिसमें सफाईकर्मी सुबह सफाई के बाद कचड़ा फेंक देते है। आज सुबह उसी नाले में फेंके गए कचड़े में आग भड़की और वहीं आग गोदाम तक पहुंच गई। आगजनी की इस घटना से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top