विधायक ने नवगठित खरई तहसील का विधिवत शुभारंभ किया

0


 कोलारस - अनुविभाग अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरई में पिछले लंबे समय से तहसील को चालू करने की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा की जा रही थी। जिसका शुभारंभ आंबेडकर जयंती के अवसर पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव व कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस नवीन तहसील से अब क्षेत्र की जनता को 30 किमी की यात्रा से राहत दिलाएगी और उनके बहुमूल्य समय की भी बचत करेगी। अब खरई क्षेत्र के नागरिकों को सरकारी कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, सभी सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी, अमित यादव, मंडल अध्यक्ष कुबेर धाकड़, डॉ राधाबल्लभ, हरिशंकर धाकड़, समाजसेवी नरोत्तम वर्मा, सोनू राजावत, बलवीर, पवन शिवहरे, गिर्राज देहरवारा के अलावा प्रशासनिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top