शिवपुरी/ माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में बाघ पुर्नस्थापना के द्वितीय चरण में बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 01 नर बाघ लाया गया है जिसे माधव टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र दक्षिण के अंतर्गत वॉच टावर क्रमांक 16 में गुरूवार को सुबह छोड़ा गया है।
विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी उत्तम कुमार शर्मा, माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी उप संचालक प्रियांशी सिंह द्वारा यह बाघ छोड़ा गया ।इस मौके पर अन्य पार्क प्रबंधन टीम भी उपस्थित रही।
माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी की उप संचालक प्रियांशी सिंह ने बताया कि इस बाघ का जन्म बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत ताला रेंज में हुआ था। बाघ का नाम तांडव एवं आयु लगभग 04 वर्ष है। इस बाघ के आने से माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में बाघों की संख्या 07 हो गई है। माधव टाइगर रिजर्व में भी अब पर्यटक बाघों के प्रत्यक्ष दर्शन कर रोमांच का अनुभव कर सकेंगें।