नगर में निकला जैन समाज का वार्षिक चल समारोह, अहिंसा परमो धर्म के जय कारे गूंजे श्रद्धालुओं ने उतारी आरती

0


 कोलारस। कोलारस नगर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान महावीर जी के जन्म उत्सव आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सभी जैन समुदायों के लोगों ने एकत्रित होकर भगवान महावीर जी के जयंती के उपलक्ष में नगर में चल समारोह निकाला। विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही नगर  में शोभायात्रा निकाली गई, जिसके जरिए अहिंसा और शांति का संदेश दिया गया. महावीर जयंती के उपलक्ष्य में  सदर बाजार बड़ा जैन मंदिर श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पर सुबह से ही पूजा-अर्चना, प्रवचन, व्रत, अभिषेक, शांति धारा सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. धार्मिक अनुष्ठानों के बाद जैन समाज की ओर से महावीर भगवान जी की शोभायात्रा श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर  बैंड-बाजे के साथ शुरू हुई, जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया और आरती भी उतारी गई जो  नगर के विभिन्न  मार्गों से होते हुए ऐवी रोड स्थित पार्श्वनाथ उद्यान पहुंची । जहां पर आरती वंदना पूजा के बाद सहभोज का आयोजन किया गया तत्पश्चात चल समारोह वापसी श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचा जहां कई धार्मिक आयोजन संपन्न हुए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top