चुनरी यात्रा निकालकर मातारानी को चुनरी चढ़ाई

0

 


महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। भक्तों ने चुनरी यात्रा निकालकर मात के मंदिर में चुनरी चढ़ाई चुनरी यात्रा निकली गई  । शनिवार को शिवपुरी में 200 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा  श्याम  4:00 बजे से  बजे कैला माता से मंदिर से शुरू हुई। यात्रा केला माता मंदिर से होते हुए गुरुद्वारा चौक पुरानी शिवपुरी नीलगर चौराहा होते हुए  झांसी चौराहा स्थित प्राचीन मंदिर मां काली के दरबार में पहुंची और वही जगह-जगह माता के भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया महामाई के दरबार पहुंचेंगे। वहां माता को चुनरी अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना कारी । भक्तगण बैंड-बाजे और भजनों के साथ जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के लोगों ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य शिवपुरी मे , जिला, प्रदेश और देश में खुशहाली और अमन-चैन की कामना करते हैं चुनरी यात्रा में जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top