आरोपी के कब्जे से 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची देशी शराब कीमती 9000 /- रू एंव एक मोटर साईकिल कीमती 70000/- रूपये की कुल मसरूका 79000/- रुपये का जप्त किया गया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में आज दिनांक 19.04.25 को थाना प्रभारी पिछोर द्वारा सूचना पर थाने से टीम रवाना की जो नग्देश्वर मन्दिर के पीछे पहुंचे तो एक व्यक्ति मोटरसाईकल पर दो नीले रंग की कैन बाँधे हुये आता दिखा जिसे फोर्स की मदद पकड़ा चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश उर्फ बाँडी पुत्र बीरन माँझी उम्र 27 साल निवासी संकट मोचन कालोनी पिछोर का होना बताया आरोपी अवैध रूप से दोनो कैनो मे 45-45 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची देशी शराब कुल 90 लीटर कीमती करीब 9000 हजार रुपये एवं एक मोटरसाईकल हीरो एचएफ डीलक्स क्र एमपी 33 जेडएच 4686 लिखा है कीमती करीबन 70000 रुपये कुल मसरूका 79000 हजार रुपये को मौके पर आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी मुकेश उर्फ वाडी को गिरफ्तार किया गया एंव वापसी पर आरोपी के विरूद्द अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।


बरामद माल-


1. आरोपी के कब्जे से दो 45-45 लीटर के कैने जिनमें हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल मात्रा 90 लीटर करीब 9000 हजार रुपये एवं एक मोटरसाईकल क्र एमपी 33 जेडएच 4686 है कीमती करीबन 70000 रुपये कुल मसरूका 79000 हजार रुपये जप्त किया गया।


भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि कमल सिह बंजारा आर देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोश, आर. मांगीलाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top