जानकारी के मुताबिक मायापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर शासकीय हॉस्टल में रहकर 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान पिपरौदा आलम गांव के रहने वाले विवेक यादव और जितेन्द्र चंदेल से उसकी मुलाकात फोन और मैसेंजर के जरिए हो गई थी। इसके बाद दोनों ने छात्रा के गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
परिजनों के मुताबिक करीब दो माह पहले विवेक यादव और जितेन्द्र के साथ सामूहिक गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने डर के वजह से यह बात परिजनों को उस वक्त नहीं बताई थी। जब गुरुवार को छात्रा का पेट दर्द और ब्लीडिंग हुई तब उन्हें इस घटना के बारे में पता लग सका।
खतरे बाहर छात्रा -
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बी एल यादव का कहना है कि नाबालिक का रक्त स्राव अधिक हो चुका था। उसे ब्लड चढ़ाया गया। नाबालिग की सोनोग्राफी कराई गई है। रिपोर्ट के बाद जो भी जरूरत उपचार के पड़ेगी वह डिसीजन लिए जायेगे। नाबालिग फिलहाल खतरे से बाहर है।
एक आरोपी गिरफ्तार -
इस मामले में मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह का कहना है कि खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र से मामले की सूचना मिली थी। नाबालिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाबालिग ने दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही है। पुलिस ने पॉक्सो और गैंगरेप की धाराओं में विवेक यादव और जितेन्द्र चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी राउंडअप कर लिया है।