दिनांक 2.4.2024 को फरियादिया निवासी टीवी टावर रोड शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 30 साल जो मानसिक रुप से कमजोर के साथ आरोपी अकित जाटव निवासी संजय कालोनी शिवपुरी के खिलाफ गलत काम (बलात्कार) करने के सबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 64(2) (K) 138,351 (3) बी एन एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे तत्परता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन मे, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में दिनांक 2.4.2025 को आरोपी अकित जाटव पिता रमेशचंद जाटव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोवर्धन थाना गोर्वर्धन हाल निवासी संजय कालोनी शिवपुरी को फिजीकल चोराहा शिवपुरी से गिरप्तार किया गया आरोपी से घटना मे प्रयुक्त एक मो.सा. क्रमांक एम पी 33 जेड एफ 7116 को जप्त किया जाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक नवीन यादव, उनि देवराज परिहार, आर 755 पुष्पेन्द्र रावत, आर 518 हरिओम रावत, सैनिक 288 रिन्कू बाथम, आर 721 नरेन्द्र राठोर, आर 1131 प्रेम सिह. महिला आर 1028 रानी तोमर, महिला आर 509 प्रियंका गोतम, प्रआर 585 जितेन्द्र परिहार