पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा अबैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है । अभियान के क्रम मे दिनांक 13.04.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि जितेन्द्र उर्फ जीतू जाटव निवासी तारागंज ग्वालियर का पिकअप बाहन से चार नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम मे ओपी शराब भरे हुए बैचने के लिए कंजर डेरा करैरा आ रहा है तभी उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान कृष्णा ढाबा हाईवे रोड पर जाकर चैकिंग लगाई तभी कुछ देर बाद एक सफेद रंग की अशोक लीलेन्ड कंपनी की पिकअप क्रमांक एमपी 06 जीए 2999 का झांसी तऱफ से आती हुई दिखाई दी जिसे हमराही बल की मदद से रोक कर चैक किया तो अन्दर नीले रंग के प्लास्टिक के 200-200 लीटर के ड्रम रखे मिले जो प्लास्टिक की बोरियो मे फोम के कबाडे से ढके थे ड्रम खोल कर चैक किये तो ओपी शराब (जहरीली शराब) होना पाया गय़ा आरोपी चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जीतेन्द्र उर्फ जीतू जाटव पुत्र राजू जाटव उम्र 36 साल निवासी बंजारे शाह का नाला समाधिया काँलोनी के पास तारागंज लश्कर ग्वालियर का होना बताया । ओपी शराब (जहरीली शराब ) रखने के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि बंटी पंडित उर्फ भेडा निवासी मोतीझील ग्वालियर के द्वारा दतिया से पिकअप मे लोड कराई गई थी । यह कृत्य अपराध धारा 34(2),49ए आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने चार ड्रम ओपी शराब (जहरीली शराब ) मय पिकअप गाडी को जप्त किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 289/25 धारा 34(2),49ए आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
बरामद माल– 01. नीले रंग की चार प्लास्टिक के ड्रम में 200-200 लीटर कुल 800 लीटर ओपी शराब कीमती 04 लाख रुपये, 02. अशोक लीलेन्ड कंपनी की पिकअप क्रमांक एमपी 06 जीए 2999 कीमती 05 लाख रुपये कुल बरामद माल - 09 लाख रुपये
सराहनीय़ भूमिका – थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि बीआर पुरोहित ,आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर ,आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।