थाना इन्दार पुलिस द्वारा अप.क्र. 73/25 मे कार्यवाही करते हुये अंधे कत्ल का खुलासा करते हुये आरोपी कमल उर्फ छोटू जाटव को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया

0


 दिनांक 04.04.2025 को कुटवारा से पगारा जाने वाले कच्चे रास्ते पर मेशी जाटव निवासी कुटवारा का शव मिला था जिस पर से उसके पिता जगदीश जाटव S/O चिंटू जाटव उम्र 55 वर्ष नि. कुटवारा थाना इन्दार जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 73/25 धारा 103 (1),238 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था।

अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं विजय कुमार यादव एसडीओपी कोलारस के निर्देशन में थाना इंदार द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। आज दिनांक को अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर आरोपी कमल उर्फ छोटू जाटव पुत्र ब्रजेश उर्फ बिरजू जाटव उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुटवारा थाना इंदार जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर उसके द्वारा स्वंय के मृतक चाचा मेशी जाटव की पत्नि के साथ अवैध सम्बंध थे जिसका शक अपने चाचा मेशी जाटव को हो जाने से आरोपी द्वारा अपने चाचा मेशी जाटव की हत्या करना बताया जिस पर से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इनकी रही भूमिका-थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, उनि धर्मेन्द्र जाट (सायबर सेल) सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, प्रधान आरक्षक रवि कन्नोजी, प्रधान आरक्षक विकास चौहान (सायबर शाखा), आरक्षक महेश सिंह, आरक्षक दिलीप शाक्य, आरक्षक शेलेन्द्र सिंह ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top