पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 23.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपीगणों ऐदल गुर्जर पुत्र लखन गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिकरावली धाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर एवं गोलू गुर्जर पुत्र भरत गुर्जर उम्म्र 18 साल निवासी ग्राम सिकरावली थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर जो अवैध शराब लेकर अपने ग्राम सिकरावली से सतनवाडा तरफ मोटरसायकल से विक्रय करने जा रहे थे को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 70 लीटर मय प्लेटिना मोटरसायकल के ले जाते हुए पकडा गया एवं आरोपीगणो से दो प्लास्टिक की कैनों में 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं प्लेटिना मोटरसाकल कुल कीमती 70500/- रूपये का सामान जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, प्रआर0 197 अभय सिंह, प्रआर 96 अतिवल सिंह, प्रआर0 275 अनिल कुमार, आर0 633 रवि कुमार, आर0598 अर्जुन जाट, म.आर. 1146 प्रीति राठौर, आर 968 दामोदर भार्गव की अहम भूमिका रही।