शिवपुरी के सुफियान पठान कर रहे अंडर 70 केजी कैटेगरी मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारी

0


 शिवपुरी शहर में स्थित इन्दिय कॉलोनी में रहने वाले सुफियान पठान अंडर 70 केजी कैटेगरी मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिन की तैयारी कर रहे है। उन्होंने बताया कि वह 5 साल से भी अधिक समय से जिम जा रहे हैं और बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे है। आने वाले चैंपियनशिप के लिए वह बहुत ही अधिक मेहनत कर रहे है। वह जिम में घंटों वर्कआउट करते है और अपनी सेहत को लेकर बहुत ही सजग रहते हैं।



अंडर 70 केजी कैटेगरी मिस्टर एमपी बांडी बिल्डिंग चैंपियनशिप अव अगले साल जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली है। और वह उस चैंपियनशिप को लेकर बहुत ही उत्सुक है उनका कहना है कि वह इस बार बहुत अधिक मेहनत करके इस चैंपियनशिप को जीतेंगे, सबकी उम्मीदों पर खरे उत्तरेंगे और अपने परिवार व शहर का नाम रोशन करेंगे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top