दिनांक 19.04.2025 को फरियादिया निवासी आदिवासी बस्ती ग्राम सकलपुर थाना सतनवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी बिना बताये घर से कहीं चली गयी है। जिस पर से थाना सतनवाडा में अपराध क्रमांक 62/2025 दर्ज कर अपहृता नाबालिग बालिका की पतारसी के प्रयास किये गये। उक्त घटना मे अपहृता बालिका की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा नाबालिक बालिका की जल्द से जल्द दस्तयाबी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे प्रभारी थाना सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत के द्वारा अपहृता बालिका की दस्तयावी हेतु पुलिस टीम बनाकर शीघ्र दस्तयाबी हेतु प्रयास किया गये। अपराध को गंम्भीरता से लेते नाबालिक बालिका को दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । सराहनीय योगदान उक्त सराहनी कार्य मे थाना प्रभारी थाना थाना सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत सउनि अजय सिंह तोमर, प्र.आर.134 सुरेन्द्र सिंह सुमन, आर. 1139 विनोद राठौर की सराहनीय भूमिका रही है।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/