करैरा : करैरा एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 19.04.25 को मुखविर नें सूचना दी कि धर्मेन्द्र जाटव उर्फ पपोली जाटव गल्ला मण्डी के अन्दर सब्जी दुकानों के पीछे करैरा में दो प्लास्टिक की नीले रंग की कट्टी में शराब लेकर बेचने के लिये खडा है ,मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु गल्ला मंडी के अंदर सव्जी की दुकानो के पीछे पहुचे तो एक व्यक्ति अपने पास दो नीले रंग की कट्टी रखे हुऐ दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र जाटव उर्फ पपोली पुत्र दयाराम जाटव उम्र 22 साल नि. फिल्टर रोड करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तब आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कट्टी जिसमे करीब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 12 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी धर्मेन्द्र जाटव उर्फ पपोली पुत्र दयाराम जाटव उम्र 22 साल नि. फिल्टर रोड करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 307/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया । उक्त आरोपी पर आर्म्स एक्ट आबकारी एक्ट के लगभग 1दर्जन प्रकरण पूर्व से पंजीबद्द हैं!
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई,सउनि शैलेन्द्र सिह चौहान, प्रआर 258 राजेन्द्र यादव ,प्रआर 796 प्रभावती ,आर 338 हरेन्द्र गुर्जर , आर 895 राधेश्याम, आर 965 सुरेन्द्र रावत ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 517 संतोष पाठक की भूमिका महत्वपूर्ण रही!