कोलारस नगर में हर साल की भांति इस साल भी चेत नवरात्रि में 5 अप्रैल सप्तमी के दिन मां काली की विशाल चुनरी यात्रा निकाली जा रही है चुनरी यात्रा रामलीला मैदान से सुबह 7:30 बजे शुरू होगी जो मानीपुरा जगतपुर बस स्टैंड एप्रोच रोड होते हुए प्राचीन काली माता मंदिर पर पहुंचेगी इस दौरान चुनरी यात्रा का कोलारस नगर में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा काली माता मंदिर समिति कोलारस ने समस्त भक्तजनों से चुनरी यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/