पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13.04.2025 की शाम खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेड्डी अछरौनी रोड पर मोनू के ढाबा के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहै है तब हमराही फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर दविस दी गई तो 05 व्यक्ति रुपये पैंसों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये गये जिन्हे फोर्स की मदद से पकडकर नाम पता पूछे तो उन्होने अपने नाम क्रमशः घनश्याम पुत्र पुन्नालाल पाल उम्र 38 साल , जगदीश पुत्र कालूराम मोगिया उम्र 48 साल , जावेद पुत्र रियाज खान उम्र 40 साल , गोपाल पुत्र प्रभुलाल साहू उम्र 55 साल , संतोष पुत्र रतीराम साहू उम्र 55 साल निवासीगण मुंगावली थाना मुंगावली जिला अशोकनगर बताया ।आरोपीगण से कुल 48000 रुपये एवं एक 52 पत्ते की तास की गड्डी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया है ।
बरामद मसरुकाः- कुल 48000 रुपये एवं एक 52 पत्ते की तास की गड्डी
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि प्रकाश सिंह कौरव ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी , सउनि गुलसन सोनकर , प्र.आर. 776 नीतू सिंह , आर. 781 हेमसिंह ,आर. 1073 अनूप ,आर. 363 जयवीर ।